संजीत कुमार बर्णवाल
जमुई(बिहार):-जमुई सोनो चकई मुख्य मार्ग मोहगांय गांव समीप तीनपुलवा के पास ओटो चालक ने आपने ही सवारी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास।महिला मंजू देवी पति गिरीश राय ग्राम दुलियानिया थाना चंद्रमंडीह जो आपने पुत्री रिता कुमारी को कस्तूरवा विद्यालय झाझा पहुचने गई थी।और पहुँच कर वापस आपने घर लिए ओटो पर बैठी जो ओटो संख्या JH 15M 9496 पर बैठी और आपने घर की और जाने को कहा जो ओटो चालक पप्पू राय पिता कामदेव राय ग्राम मोहगांय थाना सोनो के ओटो पर सवार हो कर आ रही थी ,की तभी सोनो थाना क्षेत्र के मोहगांय गांव के समीप तीनपुलवा पर सुनसान देख कर औटो रोक दिया और महिला मंजू देवी को अकेले पा कर जबरजस्ती दुष्कर्म करने की प्रयास करने लगा मंजू देवी द्वरा इसका विरोध और हल्ला करने पर ओटो चालक पप्पू रॉय ने मंजू देवी को उसके दोनों पैर और हाथ बांध कर नीचे फेंक दिया और ऑटो उसके ऊपर चला कर जान से मारने की कोशिश किया कि तभी हल्ला सुन कर ग्रमीण ने दौड़ा तो ऑटो चालक पप्पू राय ऑटो ले कर भाग निकला ।ग्रमीण से महिला को इलाज हेतु नजदीकी हॉस्पिटल भेज दिया और आकोश् मै ग्रामीण द्वरा सोनो चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी को गिरफ्तारी मांग करने लगे तभी सुचना पा कर सोनो थाना पुलिश दल ले कर घटना स्थल पर पहुच कर जाम को समझ बुझा कर हटाया गया।और महिला का बयान लिया और आरोपी पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला मंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए सोनो रेफर अस्पताल भेज दिया सोनो थाना पुलिश जांच कर रही है पीड़ित महिला को आस्वासन दिया की जांच कर आरोपी पप्पू राय को कानून करवाई किया जाये गा।
जमुई(बिहार):-जमुई सोनो चकई मुख्य मार्ग मोहगांय गांव समीप तीनपुलवा के पास ओटो चालक ने आपने ही सवारी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास।महिला मंजू देवी पति गिरीश राय ग्राम दुलियानिया थाना चंद्रमंडीह जो आपने पुत्री रिता कुमारी को कस्तूरवा विद्यालय झाझा पहुचने गई थी।और पहुँच कर वापस आपने घर लिए ओटो पर बैठी जो ओटो संख्या JH 15M 9496 पर बैठी और आपने घर की और जाने को कहा जो ओटो चालक पप्पू राय पिता कामदेव राय ग्राम मोहगांय थाना सोनो के ओटो पर सवार हो कर आ रही थी ,की तभी सोनो थाना क्षेत्र के मोहगांय गांव के समीप तीनपुलवा पर सुनसान देख कर औटो रोक दिया और महिला मंजू देवी को अकेले पा कर जबरजस्ती दुष्कर्म करने की प्रयास करने लगा मंजू देवी द्वरा इसका विरोध और हल्ला करने पर ओटो चालक पप्पू रॉय ने मंजू देवी को उसके दोनों पैर और हाथ बांध कर नीचे फेंक दिया और ऑटो उसके ऊपर चला कर जान से मारने की कोशिश किया कि तभी हल्ला सुन कर ग्रमीण ने दौड़ा तो ऑटो चालक पप्पू राय ऑटो ले कर भाग निकला ।ग्रमीण से महिला को इलाज हेतु नजदीकी हॉस्पिटल भेज दिया और आकोश् मै ग्रामीण द्वरा सोनो चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी को गिरफ्तारी मांग करने लगे तभी सुचना पा कर सोनो थाना पुलिश दल ले कर घटना स्थल पर पहुच कर जाम को समझ बुझा कर हटाया गया।और महिला का बयान लिया और आरोपी पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला मंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए सोनो रेफर अस्पताल भेज दिया सोनो थाना पुलिश जांच कर रही है पीड़ित महिला को आस्वासन दिया की जांच कर आरोपी पप्पू राय को कानून करवाई किया जाये गा।
Post A Comment: