गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस मौके पर टीवी और फिल्मों से जुड़े लोग कैसे पीछे रहते.
गणपति बप्पा पर तो स्टार्स की कुछ अधिक ही श्रद्धा है इसलिए कई कलाकार गणेश जी की प्रतिमा अपने घर पर स्थापित करते हैं.
संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने मुंबई के लोखंडवाला स्थित एक पूजा पंडाल में जाकर गणेश वंदना की.
इस मौके पर संजू बाबा कुर्ते-पायजामे में और मान्यता सिल्क की साड़ी में नजर आईं.
स्टार्स के घर पधारे गणपति बप्पा
साथ ही संजय के घर पर भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. संजय का बेटा इस मौके पर बहुत उत्साहित नजर आया.
संजय दत्त का बेटा
'मायका' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' से चर्चा में आए टीवी एक्टर रोमिल पाराशर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपनी पत्नी, बेटी और गणपति की मूर्ति के साथ नजर आ रहे हिं. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा कि वो पूरे एक साल से गणपति के आने का इंतजार कर रहे थे.
Post A Comment: