एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की पिछली कुछ फिल्में भले ही फ्लॉप रही हों लेकिन उनकी आने वाली फिल्म 'हसीना पार्कर' के लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं.

अब खबर है कि उन्हें फिल्म 'चंदा मामा दूर के' के लिए भी फाइनल कर लिया गया है. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. एक सूत्र नें मुंबई मिरर को बताया- फिल्म में सुशांत, नवाज और श्रद्धा तीनों एस्ट्रोनॉट की भूमिका में हैं.

बढ़ते वजन की वजह से 'साहो' से अनुष्का का पत्ता साफ, ये होगी प्रभास की 'हसीना'

श्रद्धा अपने रोल की ट्रेनिंग भी जल्द शुरू करेंगी. सुशांत हाल ही में नासा से अपने किरदार की ट्रेनिंग ले कर लौटे हैं. वहां उन्होंने कई वर्कशॉप अटेंड की. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में की जाएगी.

इसके साथ ही श्रद्धा के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 'साहो' की भी लीड एक्ट्रेस हो सकती हैं. 'साहो' में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. फिलहाल श्रद्धा 'हसीना पार्कर' के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.



Share To:

Post A Comment: