देहरादून। म्यूजिशियन गोविंद शरण के ‘रिकाल ए घुघूती’ सांग ने इन दिनों ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। ‘रिकाल ए घुघूती’ सांग को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। एक दिन में इसे 2500 लोगों द्वारा पसंद किया गया।
रिकाल ए घुघूती एक पति-पत्नी की जुदाई पर आरारित गाना है। इसमें दिखाया गया है कि पत्नी पति के बिना किस तरह से अकेले पहाड़ के गांव में रहकर घुघूती को याद करती है। यह गाना स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी का लिखा है, जिसे कि गोविंद शरण द्वारा नया लुक दिया गया है। पंच केदार पोडक्शन हाउस ने इन्हें आगे बढ़ाया है। म्यूजिक आशीष नवल का है और वीडियो देव जैन सौरभ घिल्ड़ियाल का है। आर्केटक पर गुरु ने प्रस्तुति दी हैं गोविंद शरण का पहला प्रयास युवा दिलों को काफी पसंद आ रहा है।
रिकाल ए घुघूती एक पति-पत्नी की जुदाई पर आरारित गाना है। इसमें दिखाया गया है कि पत्नी पति के बिना किस तरह से अकेले पहाड़ के गांव में रहकर घुघूती को याद करती है। यह गाना स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी का लिखा है, जिसे कि गोविंद शरण द्वारा नया लुक दिया गया है। पंच केदार पोडक्शन हाउस ने इन्हें आगे बढ़ाया है। म्यूजिक आशीष नवल का है और वीडियो देव जैन सौरभ घिल्ड़ियाल का है। आर्केटक पर गुरु ने प्रस्तुति दी हैं गोविंद शरण का पहला प्रयास युवा दिलों को काफी पसंद आ रहा है।
Post A Comment: