नई दिल्ली: टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित शो 'बिग बॉस' एक बार फिर आप सभी के मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है और इसका पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को ऑन-एयर होगा. हर बार की तरह इस बार भी इस शो से जुड़ने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर बहुत सी फेक न्यूज आईं, लेकिन अब साफ हो गया है कि इस बाक कौन इस शो का हिस्सा हैं और कौन नहीं. कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सलमान शो की पहली कंटेस्टेंट से सबकी मुलाकात कराते हैं.
शो की यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि टीवी की चहिती भाभी हैं. दरअसल, यह 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. इस वीडियो में सलमान शिल्पा के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान शिल्पा के लिए एक शायरी करते हैं और शायरी के बाद शिल्पा अपने 'अंगूरी भाभी' के किरदार के अंदाज में कहती हैं सही बात है. इसके बाद सलमान, शिल्पा के साथ एक खेल भी खेलते हैं.
Post A Comment: