पिछले साल दोस्त और को-एक्टर सुनील ग्रोवर से हुए मनमुटाव के बाद कपिल शर्मा कई तरह के विवादों में घिर गए थे.
इसके बाद गर्लफ्रेंड गिन्नी से उनके रिलेशनशिप में तनाव की खबरें भी आईं. उनकी खुद की तबियत भी काफी बिगड़ी. उन्हें अपना कपिल शर्मा शो भी बंद करना पड़ा.
इस सबसे निकलकर अब कपिल अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन मसला सिर्फ इतना ही नहीं है, फिरंगी के बाद जहां कपिल अपने कॉमेडी शो को वापस लाने की बात कर रहे हैं, वहीं खबर उनके हॉलीवुड फिल्म में नजर आने की भी है.
फिरंगी के प्रमोशन को लेकर हो रही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढिंगरा ने बताया कि कपिल को हॉलीवुड से भी फिल्म का ऑफर मिला है. वह जल्द ही फिल्म के पेपर भी साइन कर सकते हैं.
यानी प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के बाद हमारा ये कॉमेडी किंग भी हॉलीवुड में कमाल दिखाने के लिए तैयारी कर चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड कंपनी बैड ममाज से उन्हें एक हॉलीवुड सीरिज के लिए ऑफर मिला.
Post A Comment: