ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया. दरअसल ये शूटिंग सड़क पर हो रही थी. इस दौरान फिल्म की थर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर हेडफोन लगाकर सड़क पार कर रही थीं.
इसी वक्त वहां से एक बाइक गुजर रही थी. हेडफोन की वजह से असिस्टेंट डायरेक्टर बाइक का हॉर्न नहीं सुन पाईं और यह हादसा हो गया.
बाइक से टकराते ही वह नीचे गिर पड़ीं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि इस सीन में ऐश्वर्या टैक्सी बुलाने वाली थीं. जब यह एक्सिडेंट हुआ तो वह उस तरफ दौड़ीं. लेकिन वहां मौजूद सिक्यौरिटी गार्ड ने उन्हें वहां जाने से रोक लिया. क्योंकि ऐश के जाने से वहां भीड़ बढ़ सकती थी.
बता दें कि 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव अहम रोल में हैं. पहले आर.माधवन का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा था. लेकिन फीस ज्यादा मांगने के चलते वह फिल्म से बाहर हो गए.
Post A Comment: