नरेन्द्र दीक्षित/बडामलहरा- स्व. पं श्री हरप्रसाद रिछारिया जी की स्मृति मे ग्राम देवरान में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मवई और अनगौर के बीच खेला गया जिसमे अनगौर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 86 रन बनाए मबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीत टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया इस टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता समिति प्रबन्धक डिकोली हरिओम अग्निहोत्री थे समापन मैच के मुख्य अतिथि भा ज पा नेता रमेश राय बरिष्ठ अतिथि बी एस राठौर थाना प्रभारी गुलगंज ए.एस.आई रजक, डॉक्टर दुबे कैलाश जैन, दीनेश जैन, किशन स्वरूप कुडेरिया, संजय जैन, जुगल अहिरवार सहित सैकडो दर्शक मौजूद रहे आयोजन कमेटी को भाजपा नेता रमेश राय ने 5100 रूपया सहयोग राशि प्रदान कर कहा की ऐसे आयोजन मे हम आप लोगो के हमेशा साथ है
Post A Comment: