मैच का आनंद लेते अतिथि
नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- स्थानीय प्रियदर्शनी स्टेडियम मे चल रहे स्व. किशोर सिंह बुन्देला एवं स्व. पुष्पेन्द्र तोमर स्म्रति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन दमोह के डेंजर क्रिकेट क्लब की एसबीआई क्रिकेट क्लब बड़ामलहरा की टीम पर एक तरफा जीत के साथ सम्पन्न हो गया |टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ामलहरा की टीम ने निर्धारित पच्चीस ओवरों के मैच मे एक सौ चौवन रन बनाये जिसमे सर्वाधिक धर्मेन्द्र सिहं ने तैतालीस रन और विजय राय ने अट्टाईस रनो का योगदान दिया |दमोह की ओर से सनी ने घातक गेंदबाजी करते हुये अपने कोटे के पांच ओवरों मे चार विकेट लेकर बड़ामलहरा के बल्लेबाजों को जमने का और बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नही दिया | विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी दमोह की टीम के बल्लोबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र सोलह ओवर मे जीत दर्ज कर ली | दमोह के ओर से कप्तान राजा चक्रवर्ती ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये एक सौ आठ रन बनाये उनके शतक पूरा होते ही स्टेडियम मे मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालिया बजाकर उनका स्वागत किया मेहमान टीम ने मात्र एक विकेट खोकर नौ विकेट से जीत हासिल की | समापन कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरूष्कार वितरित किये | समापन कार्यक्रम मे सुशील मोदी आनंद सिंह बुन्देला इन्द्रपाल सिंह राकेश आजाद सुनील अवस्थी राजेश शर्मा अवधेश अवस्थी दीपक शुक्ला हरिमाधव बाजपेयी सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी मौजूद रहे |
Post A Comment: