अछल्दा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
Sp संजीव त्यागी के आदेश अनुसार थानाअध्यक्ष बलराज साही ने थाना अछल्दा सम्बंधित सभी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को बुला कर एक बैठक की जिसमे नकल वहीन परीक्षा के बारे में बताया अगर कोई भी नकल माफिया प्रशाशन की नजर से नहीं बच पायेगा और जो भी हरकत करने वाला व्यक्ति प्रशाशन की नजर में आएगा उसके खिलाप कठोर से कठोर कारवाही की जायेगी इसी बीच देहाती इंटर कॉलेज नेविलगंज,आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा,आत्मा राम,श्री राम,दयाराम जनता इंटर कॉलेज टडैया आदि के केन्द व्यथापक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे ।
इसी बीच हमारे संवाददता औरैया ने देहाती इंटर कॉलेज नेविलगंज,अछल्दा की नकल वहिंन परीक्षा की व्यवस्था को जाचा परखा उहा पर सभी कमरो के c c tv कैमरा एक्टिव पाये गये तथा केन्द्र व्यस्थापक ने वताया की नकल माफिया कितनेभी स्क्रीय हो किसी भी हाल में बक्शा नही जायेगा कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये गी ।
Post A Comment: