इंदौर २८ जून ।  इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में मंदसौर में बलात्कार और जानलेवा हमले की शिकार नाबालिग  सात वर्षीय स्कूली बच्ची इलाज के बाद जिंदगी की जंग जीत गई है, लेकिन वह दिल दहला देने वाली इस वारदात के कारण अब भी सदमे में है। उल्लेखनीय है कि कक्षा तीन में पढ़ने वाली पीड़ित बच्ची को मंदसौर से बुधवार रात गंभीर हालत में एमवायएच लाया गया। उसे इस अस्पताल के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के वॉर्ड में भर्ती किया गया है। एमवायएच के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख ब्रजेश लाहोटी ने आज बताया, बच्ची की कल रात सर्जरी की गई है. इसके बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार , विशेषज्ञ डॉक्टर बच्ची की सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उसकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। बताया जा रहा है  कि एमवायएच में इलाज के दौरान बच्ची को खून भी चढ़ाया गया है। फिलहाल उसे ठोस आहार नहीं दिया जा रहा है। हालांकि उसे पानी पिलाए जाने की इजाजत दी गई है। मंदसौर में स्कूली बच्ची से बलात्कार के बाद हमलावर ने हत्या के इरादे से धारदार हथियार से उसे गंभीर चोटें पहुंचाई थीं।उधर मंदसौर पुलिस ने मामले में कल देर रात इरफान मेव उर्फ भय्यू (20) को धर दबोचा है। मंदसौर के कोतवाली थाने में उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। बच्ची मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हो गई थी। वह कल बुधवार को स्कूल के पास की झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली थी।...
स्टेट ब्यूरो चीफ
राजू मौर्य 
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर 

Share To:

Post A Comment: