आपको बता दे कई बार लोगों के कहने पर बरेली नगर निगम व् जल निगम के कर्मचारी नहीं दे रहे पानी पानी की एक ,एक बूंद को तरस रहे पटेल नगर ,उदय पुर खास के लोग डेलापीर तालाब के पास लोगों के घरों में कई दिनों से नहीं पहुँचा पानी लोगो का कहना है इस गर्मी के मौसम में अधिकारी के पास जाओ तो अधिकारी मिलते चपरासी बोलते है हमे नहीं पता साहब कब आएगे स्थानीय लोगों का कहना हे जब चुनाव का समय आता है तब बार्ड मेंबर घर में घुस कर पैर छू कर वोट ले जाते है। ... अब सुनने बाला कोई नहीं
ब्यूरो बरेली
पवन विकास सक्सेना
आज की सत्ता
Post A Comment: