पीलीभीत के नौगबा चौराहे के निकट स्थित स्टेट बैक ऑफ़ इंडिया की मेन ब्रांच हैं जहाँ प्रत्येक दिन ग्राहको को मुश्किलो का सामना करना पड़ता हैं। जिसमे वृद्ध व्यक्तियों महिलाओं व अन्य ग्राहको से KYC अपडेट कराने के लिये इतनी बार चक्कर लगवाये जाते है कि बैकं के कार्य प्रणाली की कमी को आज की सत्ता या वर्तमान सरकार के नियमो पर दोष लगाया जाने लगता हैं। स्टेट बैंक ई- कॉर्नर होने के बाबजूद ग्राहक को पूर्ण रूप से सुविधाए नही मिल पा रही है क्योंकि कार्नर में लगी मशीनें सुचारू रूप से भी कार्य नही करती हैं। यहाँ की एक समस्या कुछ सुस्त कर्मचारी भी जो कई सालों से एक ही जिले में एक ही शाखा में तैनात हैं।
रिपोर्टर उज्मा आज की सत्ता
Post A Comment: