नगर निगम ने उतारे कई होल्डिंग बैनर
 22 जुलाई इंदौर। अभी कुछ दिनों पहले होल्डिंग बैनर को लगवाने को लेकर नगर निगम और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में कभी विवाद हुआ था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सिर्फ हमारे ही होल्डिंग बैनर ही नगर निगम क्यो निकलाते हैं जबकि दूसरे पार्टियों के बैनर कई दिनों तक लगें रहते है । इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक तरफा कायवाही के लिए कड़ा विरोध दर्ज कराया था । अभी हाल में एक समाचार पत्र में यह मामला सामने लाने पर नगर निगम कार्यवाही शुरू कर दिया हैं । अब देखना होगा कि शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर से बैनर कब तक हट जायेगे।
 
 रिपोर्टर- अमित यादव - प्रजापत नगर- इंदौर
Share To:

Post A Comment: