इंदौर 5 जुलाई .महू से 32 किलोमीटर दूर महू-मंडलेश्वर मार्ग पर गुरुवार आज सुबह जामघाट पर कार  खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार एक हजार फीट नीचे खाई में गिरी थी। मृतक और घायलों को आर्मी, आपदा प्रबंधन की टीम और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मिली जानकारी अनुसार मृतक रीवा निवासी हिमांशु पांडे रीवा अपने दोस्त भूपेंद्र गारी और शशांक अग्रवाल दोनों निवासी जबलपुर के साथ जामगेट घूमने आए थे। यहां जामघाट के पास कार अचानक एक हजार फीट खाई में जा गिरी। कार के गिरने की सूचना यहां से गुजर रहे लोगों ने बडगोंदा पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल और खाई को देखते हुए मृतकों को निकालने के लिए आर्मी और आपदा प्रबंधन से संपर्क किया। सूचना के बाद सभी टीमें मौके पर पहुंची और जंगल में नीचे उतरकर ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को ऊपर लाया गया। यहां हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो लोगों की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने तत्काल दाेनों को अस्पताल भिजवाया है।...
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
 राजू मौर्य
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर म.प्र


Share To:

Post A Comment: