नई कार खरीदकर जा रहे थे
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को ऐसा हादसा घटित हुआ जिसे देखने वालों की आंखे फ़टी की फटी रह गई । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना डौकी के वाजिदपुर की पुलिया के पास भारी बारिश के बाद सर्विस रोड धंस गई। इस सर्विस रोड के पास 50 फीट गहरा गडढा हो गया। बुधवार सुबह मुंबई से कार खरीदकर कुछ लोग एक्सप्रेस वे से कन्नौज जा रहे थे। वाजिदपुर की पुलिया के पास गाडी सर्विस रोड के बगल में हुए 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। लग्जरी गाड़ी होने के चलते गाड़ी गड्ढे के बीचोंबीच घंस गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जो गड्ढे में बीचों बीच फंस गए। इन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम जुट गई। मौके पर पहुंची क्रेन की मदद के पहले गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया बाद में गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन, क्रेन का पटा टूटने के चलते गाड़ी एक बार फिर से उसमें फंस गई। बमुश्किल गाड़ी को निकाला जा सका है। इस हादसे में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ लखनऊ अनुज मौर्य
Post A Comment: