संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



ऊँचाहार रेलवे क्रासिंग से लगा लम्बा जाम दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतारें पुलिस प्रशासन कथा VIP एवं  एंबुलेंस की कई गाड़ियां जाम में फंसी  ऊँचाहार क्रासिंग से सवैया हसन गाँव तक पहुंची वाहनों की लंबी कतारें अगर इसी तरह जाम लगता रहा तो 2019 में कुंभ में आने जाने वाले यात्री को बहुत ही कठिन परिश्रम करनी पड़ेगी प्रशासन को जाम के लिए कोई नया हल निकालना होगा जिससे जाम ना लगे यातायात नियंत्रित रहे।
बताते चलें कि ऊंचाहार से सवैया धनी सवैया हसन गांव तक लगभग 6 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ था जिसमें VIP एंबुलेंस तथा पुलिस प्रशासन की गाड़ियां भी फंसी हुई थी मोटरसाइकिल से निकलने का कोई रास्ता नहीं था जाम दोनों तरफ ऊँचाहार के अरखा गांव से लेकर सवैया हसन गांव तक लगा हुआ था ऊंचाहार कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार अपने दल बल के साथ जाम को खुलवाने की पूरी कोशिश की परंतु किसी भी प्रकार की सफलता दिखाई नहीं दे रही थी ऊँचाहार में रेलवे क्रॉसिंग बाईपास ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के कारण अगल बगल में गड्ढा खोदा होने से आवागमन बाधित हो जाता है
Share To:

Post A Comment: