लक्ष्मणगढ़ के विधायक एवम स्वघोषित विकास पुरुष श्रीमान गोविंदसिंह डोटासरा का जनता के लिए विकास का एक और कारनामा सामने आया है।
19 जुलाई को जिन सड़को के लिए विधायक महोदय बधाइयां ले रहे थे।उनमें से 4 सड़कों को निरस्त करवाने में लगे है विकास पुरुष जी।

भाजपा आईटी विभाग लक्ष्मणगढ़ विधानसभा संयोजक अरुण चौधरी एवम युवा नेता आलोक पाराशर ने बताया कि राज्य सरकार के द्धारा लक्ष्मणगढ़ की जनता को सड़को की सौगात दी गयी थी उसका श्रेय पहले तो विधायक महोदय ले रहे थे कि मैने पास करवाई है,अब उन्ही सड़को में से 4 सड़कों के लिए विधायक महोदय आपत्ति दर्ज करवा रहे है कि इनको निरस्त किया जाए।
विधायक महोदय यह बताने की कृपा करें कि जब यह सड़के आपने पास करवाई है तो इनको निरस्त करवाने की इच्छा कैसे जागृत हो गयी आपकी।
यह साफ साफ दर्शाता है

  
कि विधायक महोदय राज्य सरकार के द्धारा जनता के विकास के जो कार्य होते है उनका श्रेय खुद लेते है।जनता आपके इस दोहरे चरित्र को समझ चुकी है।अब जनता को जवाब देने का समय आ चुका है।जनता आपके विकास को समझ चुकी है।

बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Share To:

Post A Comment: