कल अज्ञात युवक का मृत शरीर मिला था
पुलिस ने लाश की पहचान के लिए तहकीकात की
अज्ञात युवा का नाम राजू सुका डाभी बताया।
हत्या की जांच में ये बाहर आया राजू के दोस्त जिग्नेश उर्फ जिगो बावो गोस्वामी और काना हरुसुख ने भारी हथियार से वार कर के हत्या की है
आरोपी और मृतक को शराब पीने की आदत थी
आरोपी जिग्नेश उर्फ जिगो बावो गोस्वामी और काना हरुसुख वादर का नाम पुलिस के सामने आया
पुलिस ने राजकोट गांव के करीब दोनो आरोपी को दबोच लिया और आगे की जांच शुरू की
रिपोर्ट - जयदीप अटारा
ब्यूरो चीफ
आज की सत्ता
पोरबंदर (गुजरात)
Post A Comment: