कटरा लोकल बॉडी के डायरेक्टर ने किया नगर का दौरा।
कटरा 24 जुलाई (रोहित शर्मा) मंगलवार को लोकल बॉडी के डायरेक्टर राजींद्र सिंह तारा ने कटरा काउंटर नंबर दो में बन रही मुंसिपल विभाग की नई इमारत, वाटर एटीएम, मुंसिपल दफ्तर, केडीए दफ्तर, गांव टर्नटन तालाब में बने डंपिंग यार्ड सहित विभिन्न जगहों का दौरा किया। वही मुंसिपल विभाग के सीईओ ने दफ्तर में डायरेक्टर को चुन्नी पहना कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा मुंसिपल विभाग के अस्थाई कर्मचारियों ने डायरेक्टर से बात कर अपनी लंबित मांगों के बारे में बताया। अस्थाई कर्मचारियों के प्रधान सोहन चंद ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगे डायरेक्टर को बता दी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। वही इस मौके पर एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया, मुंसिपल विभाग के सीईओ के,के चलोत्रा, सेक्रेटरी सुदर्शन सिंह टैक्स इंस्पेक्टर रामपाल, खिलावरजी इंस्पेक्टर राजेश सैनी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नितिन शर्मा, रशीद,मनोज, सुनील, सहित मुंसिपल विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कटरा 24 जुलाई
चुन्नी पहनाकर स्वागत करते हुए मुंसिपल विभाग के सीईओ एवं नगर का दौरा कर जायजा लेते हुए लोकल बॉडी डायरेक्टर व अन्य अधिकारी।
कटरा 24 जुलाई (रोहित शर्मा) मंगलवार को लोकल बॉडी के डायरेक्टर राजींद्र सिंह तारा ने कटरा काउंटर नंबर दो में बन रही मुंसिपल विभाग की नई इमारत, वाटर एटीएम, मुंसिपल दफ्तर, केडीए दफ्तर, गांव टर्नटन तालाब में बने डंपिंग यार्ड सहित विभिन्न जगहों का दौरा किया। वही मुंसिपल विभाग के सीईओ ने दफ्तर में डायरेक्टर को चुन्नी पहना कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा मुंसिपल विभाग के अस्थाई कर्मचारियों ने डायरेक्टर से बात कर अपनी लंबित मांगों के बारे में बताया। अस्थाई कर्मचारियों के प्रधान सोहन चंद ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगे डायरेक्टर को बता दी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। वही इस मौके पर एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया, मुंसिपल विभाग के सीईओ के,के चलोत्रा, सेक्रेटरी सुदर्शन सिंह टैक्स इंस्पेक्टर रामपाल, खिलावरजी इंस्पेक्टर राजेश सैनी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नितिन शर्मा, रशीद,मनोज, सुनील, सहित मुंसिपल विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कटरा 24 जुलाई
चुन्नी पहनाकर स्वागत करते हुए मुंसिपल विभाग के सीईओ एवं नगर का दौरा कर जायजा लेते हुए लोकल बॉडी डायरेक्टर व अन्य अधिकारी।
Post A Comment: