सावन मास के चलते हुए पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष बन्डा तेजपाल सिंह द्वारा ली गयी । जिसमें विकास क्षेत्र बन्डा के कुछ चुनिंदा प्रधान ही दिखाई दिए । इस मीटिंग में न तो कोई राजनीतिक नेता दिखाई दिया और न ही किसी अन्य संस्था से जुड़े हुए लोग । थानाध्यक्ष बन्डा ने वहां मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस पवित्र महीने में आपस में भाईचारे के साथ कांवड़ियों का सहयोग करें और उन्हें उचित से उचित सुविधा प्रदान करें । ओर किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें । ओर किसी भी प्रकार की अफवाह या खुराफातियों द्वारा खुराफत करने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें। बन्डा प्रधान पति मोहम्मद इशहाक उर्फ बड़ेलल्ला ने हर साल की तरह इस बार भी सभी कांवड़ियो का पूरा सहयोग करने की बात कही । इस दौरान दरोगा सुशील कुमार विश्नोई , राजेश बाबू मिश्रा , मंगल सिंह , कॉन्स्टेबल अनुपम तिवारी , सज्जाद अली , वीरेंद्र तिवारी, व पत्रकारगण मौजूद रहे ।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर
Post A Comment: