लखीमपुर खीरी-:जनपद खीरी की साइबर सेल क्राइम रामपुर अभियान चलाया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी साइबर सेल क्राइम ब्रांच टीम को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई। आवेदकों के द्वारा विभिन्न अतिथियों में मोबाइल फोन खो जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 20 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है, जिसकी कीमत दो लाख 10000 रुपए है,आवेदको का विवरण संजय पुत्र मनीराम निवासी बरखेरवा थाना सदर कोतवाली samsung j 2 7850 राम प्रताप सिंह पुत्र सीताराम निवासी कोयल थाना खीरी Moto E3 7600 मनोज कुमार पुत्र सत्रोहन लाल निवासी नीमगांव थाना नीमगांव vivo y5 1 12000
ज्योति मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा निवासी राजापुर थाना कोतवाली सदर oppo37 10000
पूर्णिमा मिश्रा पुत्री बृजेश मिश्रा samsung j2 7600
शरद कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता सदर कोतवाली lenovo vibe k5 12232
संदीप सिंह मुक्त प्रबंधक एसबी आई Le tv 12000
रविंद्र कुमार पुत्र छोटिया निवासी मिश्रिक सीतापुर
Lenovo A6000 14000 नदीम खा पुत्र यासीन खा थाना सदर कोतवाली oppo F5 14000 नरोत्तम सिंह निवासी बरखेरवा थाना सदर कोतवाली Red me note 4 9900 राजन रस्तोगी पुत्र सुनील रस्तोगी निवासी प्रकाश नगर सदर कोतवाली
samsung j2 7200
अभिषेक वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी छाउछ थाना सदर कोतवाली samsung j2 9200 नीतीश कुमार पुत्र नंदलाल राजापुर थाना खीरी oppo 12000 शत्रोहन लाल पुलिस लाइन खीरी. Samsung j2 7600 सत्येंद्र कुमार पुत्र भोला राम निवासी भसडिया थाना सदर कोतवाली lava 8700
धीरज तिवारी पुत्र CL तिवारी निवासी कन्हैया कॉलोनी oppo 18000
सुहेल खा पुत्र Intex 8000
सगीर खा पुत्र मुबारक खा मंगली पुरवा थाना सदर कोतवाली
samsung j7 11000
सुखदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह न्यू यासीन गोविंद नगर फार्म थाना
oppo 8500
श्याम सिंह पुत्र राम बक्स सिंह निवासी अमृता पुर थाना खीरी oppo 9990 ।
साइबर सेल क्राइम ब्रांच टीम कविता उपनिरीक्षक शिवकुमार से प्रभारी आरक्षी शराफत सर्विलेंस आरक्षी आशीष सिंह चौहान साइबर सेल आरक्षी अजीत सिंह साइबर सेल आरक्षी देवेंद्र यादव आरक्षी परीक्षित चौरसिया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट....
Post A Comment: