धोद -27 जुलाई
ग्राम सिहोट छोटी के जाबाज कारगिल शहिद गणपत सिंह ढाका आज ही के दिन दुश्मनों से लोहा लेते हुये शहीद हुए थे
उनके इस शहादत दिवस पर उनके शहिद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
इस अवसर पर वक्ताओ ने बच्चो को अच्छे कामकरने के सलाह दी और युवाओ को नशे से दुर रहने की बात कही
इस अवसर पर उनके पिता जी रतनलाल जी ढाका व उनकी माता जी देबू देवी व वीरांगना उनकी पत्नी को साल ओढ़कर सम्मान किया
इस अवसर स्कूल के विद्यार्थीयो द्वारा देशभक्ति गानो के सिहोट छोटी मे तिरंगे के साथ रैली निकाली व शहिद स्मारक पर सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई
इस अवसर पर सिहोट छोटी व आसपास के गावो के लोग भी शामिल रहे.
Post A Comment: