उरई(जालौन)

आज टाउन हाल में पॉलीथिन को प्रतिबन्ध करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई।रैली टाउन हाल उरई से मुख्य बाजार घंटाघर, होते हुए बजरिया, से टाउन हाल पर समाप्त हुई।रैली को एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने रवाना किया। रैली में उपजिलाधिकारी विकास कश्यप, कार्यवाहक ईओ सुरेश कुमार सोनी,नगर मैजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ,आर आई राकेश कुमार,चैरमैन उरई अनिल गहोई और नगर के प्रमुख समाज सेवी उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment: