हरदोई -अफसरों के हुक्म का अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। दरअसल हुआ यों है कि हरदोई सदर तहसील में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत रहे जगन्नाथ ने रिटायर होने से ठीक पहले एक महिला के नाम को अपनी पत्नी के तौर पर सेवा पुस्तिका में नामिनी के तौर पर दर्ज करने की अर्जी दी
जगन्नाथ का कहना था कि उक्त महिला और वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और यह उसकी पहली शादी है लिहाजा उक्त महिला का नाम उसकी पत्नी के तौर पर उसके अभिलेख में दर्ज किया जाए। विभाग ने इस शादी को संदेह प्रद मानते हुए न केवल नाम दर्ज करने से मना कर दिया बल्कि सामान्य लंबाई से बेहद कम लंबाई वाले इस सेवा निवृत्त कर्मचारी को पेंशन देने से भी फिलहाल इंकार कर दिया है। जैसा कि जगन्नाथ के आवेदन से पता चलता है कि वह तहसील सदर में नजारत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसकी लंबाई लगभग 3 फीट के आस पास होने के कारण उसे सब बौना बौना के तौर पर जानते थे और शायद उसका बौना कद ही सरकारी नौकरी होने के बावजूद भी उसकी शादी में अड़चन बना रहा। जिससे उसकी शादी नहीं हो सकी क्योंकि सामान्य लंबाई के लिहाज से उसका कद काफी कम है, लेकिन रिटायर होने से पहले अचानक उसको एक महिला से प्यार हो गया और महिला ने भी उससे शादी की रजामंदी दे दी हालांकि जगन्नाथ की मानें तो उक्त महिला से उसकी काफी पुरानी जान पहचान थी।शादी के बाद पिछले वर्ष उसने सेवानिवृत्त होने से पहले उक्त महिला का नाम पत्नी के तौर पर अपने सेवा अभिलेख में दर्ज कराने की अर्जी दी लेकिन नाम दर्ज नहीं हो सका और इसी बीच वह रिटायर हो गए जिसके बाद उन्होंने जब पेंशन के लिए आवेदन किया तो तहसील के अफसरों ने उनकी शादी को सन्देह प्रद मानते हुए अपनी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी जिसके आधार पर फिलहाल उसकी पेंशन फाइल पर पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है।
राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Post A Comment: