बंडा/ शाहजहांपुर
केंद्र व राज्य में BJP सरकार होने के बावजूद प्रतिबंधित पशुओं का कटान बंद नहीं हुआ आए दिन कसाई बेखौफ होकर गोकशी करते हैं उन्हें पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से नहीं किसी प्रकार का भय आए दिन रोजाना कहीं ना कहीं पशु का होता है कटान । ऐसे ही एक घटना आज बंडा थाना क्षेत्र के गांव पटना में बीती रात में कसाइयों ने गन्ने के खेत में एक प्रतिबंधित पशु को काट दिया । गांव के लोगों ने सुबह पशु के कटे अंग को देखकर हिंदू संगठनों को इस घटना की जानकारी दी । सैकड़ों की संख्या में हिंदू वहां एकत्रित हो गए हैं और इस घटना की खबर आग की तरह फैला दी । घटना की जानकारी पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल सिंह ने बंडा पुलिस को सूचना दी । बंडा s o मौके पर पहुंचकर कटे हुए प्रतिबंधित पशु के पड़े हुए अंग को देख कर पशु चिकित्सक को फोन किया । पशु चिकित्सक ने पड़े पशु के कुछ अंग लेकर विधिक प्रशिक्षण के लिए भेज दिए और बताया कि प्रतिबंधित पशु का मांस है । जहां पर प्रतिबंधित पशु काटा गया वहां पर सौ सौ मीटर की दूरी पर दो मुर्गी फार्म बने हुए हैं । शेष अंगों को पुलिस ने मौके पर ही गड्ढा खोदकर गढ़वा दिए और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया ।
( राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा )
Post A Comment: