कटरा 20 जुलाई (रोहित शर्मा) शुक्रवार को आईजी ट्रैफिक वसंत रथ ने कटरा मुख्य बस अड्डे, जम्मू मार्ग, रेलवे मार्ग सहित अन्य जगहों का दौरा किया। और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से उन्होंने वहां से सामान हटाने को भी कहा वही बसंत रथ को देख उनके साथ लोग अपनी फोटो खिंचवाने लगे फोटो खिंचवाने आए हुए बच्चों को उन्होंने अपने कंधे पर हाथ रखने को कहा जिसे देख कर बच्चों ने खुशी प्रगट की इसके अलावा बहुत सारे लोग ने आई जी ट्रैफिक बसंत रथ के साथ सेल्फी लेते ही नजर आए। वही इस मौके पर एएसपी कटरा नरेश सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र सबंयाल, डी,टी,आई कपिल गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
कटरा 20 जुलाई (रोहित शर्मा) शुक्रवार को आईजी ट्रैफिक वसंत रथ ने कटरा मुख्य बस अड्डे, जम्मू मार्ग, रेलवे मार्ग सहित अन्य जगहों का दौरा किया। और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से उन्होंने वहां से सामान हटाने को भी कहा वही बसंत रथ को देख उनके साथ लोग अपनी फोटो खिंचवाने लगे फोटो खिंचवाने आए हुए बच्चों को उन्होंने अपने कंधे पर हाथ रखने को कहा जिसे देख कर बच्चों ने खुशी प्रगट की इसके अलावा बहुत सारे लोग ने आई जी ट्रैफिक बसंत रथ के साथ सेल्फी लेते ही नजर आए। वही इस मौके पर एएसपी कटरा नरेश सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र सबंयाल, डी,टी,आई कपिल गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
Post A Comment: