रालोसपा के नेता अवधलाल जी की माता जी का देहांत ,
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी युवा के श्री अवधलाल कुशवाहा युवा राष्ट्रीय महासचिव सह यूपी प्राभारी जी की माता का देहांत हो गया है जो कि गोपालगंज बिहार के रहने वाले हैं , इस शोक सूचना से सभी युवा रालोसपा के पदादिकरिओं एवं कार्यकर्ताओं ने शोक जताया , प्रदेश अध्यक्ष केदार नाथ मौर्य , प्रधान महासचिव रवीन्द्र कुमार , मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अनुज मौर्य ने ट्विटर के माध्यम से श्रधांजलि दी । राहुल कुमार जतिन सैनी, अरविंद चितोड़िया, जगत, पंकज सिंह, संजू कुमार,अनुराग पटेल ने भी शोक जताया आज माता जी को खोने की वजह से युवा रालोसपा शोक में है।
Post A Comment: