सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सफ़ीपुर हरदोई उन्नाव रोड के किनारे खड़ा पेड़ अचानक सड़क पर आ गिरा जिसकी चपेट में आई तीन गुमटी दुकाने क्षति ग्रस्त हुई ।
उसमे बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई पेड़ गिरने से बन्द हुआ मार्ग पर तीन घंटे जाम लगा रहा जिससे यात्री परेशान होते रहे ।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बम्हना में सड़क किनारे खड़ा पुरांना गूलर का पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया सड़क किनारे रक्खी गुमटी दुकानों में मिठाई की प्रेमशंकर पुत्र मंसाराम,पान की रामशंकर पुत्र शिवराम,साइकिल की ज़ाहिद पुत्र हबीब निवासी गण साल्हेंनगर करौंदी की दुकानों पर आ गिरा जब तक दुकानदार भाग अपनी जान बचाते तब तक राम शंकर व प्रेमशंकर छुटपुट घायल हो गए ।
सड़क के बीचोबीच गिरे पेड़ ने उन्नाव हरदोई मार्ग अवरुद्ध कर दिया जिससे लगभग तीन घंटे दोनो ओर के वाहन खड़े रहे इस बीच यात्री वाहनों में सवार लोग परेशान दिखे।
उसमे बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई पेड़ गिरने से बन्द हुआ मार्ग पर तीन घंटे जाम लगा रहा जिससे यात्री परेशान होते रहे ।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बम्हना में सड़क किनारे खड़ा पुरांना गूलर का पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया सड़क किनारे रक्खी गुमटी दुकानों में मिठाई की प्रेमशंकर पुत्र मंसाराम,पान की रामशंकर पुत्र शिवराम,साइकिल की ज़ाहिद पुत्र हबीब निवासी गण साल्हेंनगर करौंदी की दुकानों पर आ गिरा जब तक दुकानदार भाग अपनी जान बचाते तब तक राम शंकर व प्रेमशंकर छुटपुट घायल हो गए ।
सड़क के बीचोबीच गिरे पेड़ ने उन्नाव हरदोई मार्ग अवरुद्ध कर दिया जिससे लगभग तीन घंटे दोनो ओर के वाहन खड़े रहे इस बीच यात्री वाहनों में सवार लोग परेशान दिखे।
रिपोर्ट , प्रमोद सिंह
Post A Comment: