बैंक मैनेजर का एक और कारनामा गरीब महिला के खाते में जमा की मोटी - रकम
हरदोई - सुरसा के गाँव पचकोहरा का यह मामला है कि गाँव निवासी श्रीमती रामश्री पत्नी भैय्न्नु सिंह का खाता आर्यव्रत ग्रामीण बैंक लालपालपुर में खुला था उनके लड़के अंगद सिंह ने यह आरोप लगाया है कि माता जी का खाता खुलने के बाद 16/03/2010 को 10000 रुपये निकाले,उसके बाद उसको जमा करने के बाद फिर दोबारा 25/04/2011 को 17000 रुपये निकाला उसके बाद मेरा कोई बैंक में लेंन देन नही हुआ ।फिर भी पूर्व में शाखा प्रबंधक का काम देख रहे प्रोमोद जी ने माता जी के खाते में घपला कर किसी तरह मेरे खाते में रुपये जमा कर दिया जोकि मेरी माता द्वारा नही जमा किया जिसके कारण मा. मुख्यमंत्री जी की ऋण मोचन वाली प्रकिया से मुझे वंचित होना पड़ा जब मेरे द्वारा इसकी शिकयत की गई तो गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायत को बंद कर दिया गया।
राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई - सुरसा के गाँव पचकोहरा का यह मामला है कि गाँव निवासी श्रीमती रामश्री पत्नी भैय्न्नु सिंह का खाता आर्यव्रत ग्रामीण बैंक लालपालपुर में खुला था उनके लड़के अंगद सिंह ने यह आरोप लगाया है कि माता जी का खाता खुलने के बाद 16/03/2010 को 10000 रुपये निकाले,उसके बाद उसको जमा करने के बाद फिर दोबारा 25/04/2011 को 17000 रुपये निकाला उसके बाद मेरा कोई बैंक में लेंन देन नही हुआ ।फिर भी पूर्व में शाखा प्रबंधक का काम देख रहे प्रोमोद जी ने माता जी के खाते में घपला कर किसी तरह मेरे खाते में रुपये जमा कर दिया जोकि मेरी माता द्वारा नही जमा किया जिसके कारण मा. मुख्यमंत्री जी की ऋण मोचन वाली प्रकिया से मुझे वंचित होना पड़ा जब मेरे द्वारा इसकी शिकयत की गई तो गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायत को बंद कर दिया गया।
राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Post A Comment: