कटरा 25 जुलाई (रोहित शर्मा) बुधवार को एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया की अध्यक्षता में काउंटर नंबर दो पर मुंसिपल दफ्तर के नीचे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानो की हद से आगे लगाए हुए सामान को किया जब्त और मौके पर कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे बढ़ाएं हुए टीन के बने शैड अथवा छप्पर जेसीबी लगाकर गिराए गए वहीं मौजूद एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया ने बताया पिछले काफी दिनों से नगर में जगह-जगह की घोषणा करवाई जा रही थी दुकानों की हद से आगे अतिक्रमण न करें वही कुछ दुकानदारों का कहना है कि हमें थोड़ा वक्त दिया जाता तो वह खुद ही सामान को हटा लेते। इसके अलावा लेमन सोडा बनाने वाली फैक्टरी पर भी छापा मारा गया और फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा पानी के सैंपल भरे गए। वही इस मौके पर नायब तहसीलदार शाम सिंह,एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा, कटरा थाना प्रभारी सुरेंद्र संबयाल, फूड सेफ्टी ऑफिसर रतन लाल, मुंसिपल कमेटी के सीईओ के,के चलोत्रा, केडीए के सीईओ खिलाफ फर्जी इंस्पेक्टर राजेश सैनी सहित अन्य मुंसिपल विभााग के अधिकारी मौजूद रहे।
कटरा 25 जुलाई
मौके पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम कटरा व अन्य अधिकारी एवं जेसीबी लगाकर दुकानों के आगे छप्पर तोड़ते हुए तथा लेमन फैक्ट्री से सैंपल बढ़ते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर।
Post A Comment: