जिला सेशन न्यायालय ने महरिया की निगरानी याचिका को किया खारिज
जिला सेशन कोर्ट ने दौराने बहस अतिरिक्त मुख्य न्यायालय के प्रसंज्ञान को ठहराया सही
पत्रकारों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार की कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
10 फरवरी 2014 को दर्ज हुई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने एविडेंस को दरकिनार करते हुए लगा दी थी एफ आई आर
पत्रकारों के अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा व सुखदेव महिला ने न्यायालय में प्रसंज्ञान पर की बहस
दौराने बहस अतिरिक्त मुख्य न्यायालय ने पत्रकारों के मामले को सही मानते हुए महरिया के खिलाफ लिया था प्रसंज्ञान
प्रसंज्ञान के विरुद्ध महरिया ने जिला सेशन कोर्ट में निगरानी याचिका की दायर
जिला सेशन न्यायालय ने दौराने बहस प्रसंज्ञान को माना सही
अधिवक्ता पुरषोतम शर्मा व सुखदेव महला ने दी जानकारी
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: