अपनी मांगों को लेकर सोंपा विज्ञापन
ऊधमपुर 31 जूलाई 2018: आज उधमपुर सफाई कर्मचारी यूनियन का एक शिष्टमंडल पैंथर्स राज्य प्रधान व पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया जी से मिला और अपनी मांगों को लेकर एक विज्ञापन सौंपा जिसमें सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने कहा की शहर में लगातार आबादी बढ़ रही है और वार्डों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जहां पहले 17 वार्ड थे अब 21 हुए हैं लेकिन सफाई कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक से अपील की कि वह उनकी मांगों को जल्द हल करवाएं साथ ही साथ सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने में कई तरह की परेशानियां आ रही हैं उन्होंने बताया कि अगर वह सुबह 8:00 बजे अटेंडेंस लगाने दफ्तर जाएं तो शहर की सफाई कौन करेगा क्योंकि अगर वह वाजार खुलने से पहले सफाई न करे उसके वाद सफाई करना मुश्किल हो जाता है इसलिए उन्हें सुबह पांच बजे से काम शुरू करना पढता है इसके लिए उनको उसकी छूट दी जाए।
वही पैंथर्स पार्टी के राज्य प्रधान व पूर्व विधायक श्री बलवंत सिंह मनकोटिया ने उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि शहर की सफाई हर नागरिक की प्राथमिकता है और इसके लिए सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों का जल्द निपटारा होना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने की जरूरत समय की मांग है क्योंकि शहर में जनसंख्या भी बढ़ रही है और उनकी बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैं भी प्रावधान करने की आवश्यकता है।
मनकोटिया ने सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह उनकी मांगों को लेकर उच्च स्तर पर बात करेंगे और जल्द निपटारा करवाएंगे।
Post A Comment: