(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



रायबरेली स्थित बालेश्वर बाबा मंदिर लगभग 900 के आसपास श्रद्धालुओं दर्शन कर चुके हैं इस समय
आसार पाए जा रहे हैं लगभग 7000 के आसपास श्रद्धालु आ जाएंगे लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन की बहुत जबरदस्त व्यवस्था रखी गई है।
लगभग 1000 साल पुराना बालेश्वर बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है, यहां दूर-दूर से श्रद्धालु सावन के सोमवार में दर्शन करने के लिए आते हैं, अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए बाबा को श्रद्धा सुमन के साथ पूजन अर्चन करते हैं ।यहां के पंडित झिलमिल महाराज
जी विधि विधान से बालेश्वर बाबा की पूजा अर्चना दैनिक आरती के साथ करवाते हैं सावन के सोमवार में अथाह भीड़ लगती है, श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और बाबा के दर्शन करके
मनचाहा फल प्राप्त करते हैं ।श्रावण मास में इस मंदिर में अपार भीड़ होती है शासन-प्रशासन श्रावण मास के में सोमवार को यहां मेला लगता है जिसके
कारण सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।
Share To:

Post A Comment: