कटरा 7 जुलाई (रोहित शर्मा) कटरा के साथ लगते ब्लॉक पैंथल गांव डडूरा में खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रियासी जिला आयुक्त प्रसन्ना स्वामी वहां पर पहुंचे और गांव वासियों को बोर्ड द्वारा सब्सिडी व अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया। वही पत्रकारों से बात करते हुए रियासी जिला आयुक्त ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से गांव वासियों को जागरुक किया जाएगा कि खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के पास जो योजनाएं हैं उनके माध्यम से अपना-अपना कारोबार करने के लिए सब्सिडी पर लोन ले सकते हैं। वहीं मौजूद कुछ ग्रामीणों ने आ रही परेशानियों के बारे में रियासी जिला आयुक्त को बताया। इस शिविर में आए लोगों के लिए खाने के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया था। वही इस मौके पर खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के जिला पदाधिकारी कासिम मोहम्मद, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर गुलदेव राज सहित अन्य अधिकारी व मजदूर दस्तक यूनियन के राज्य उपप्रधान बंसीलाल, जिला प्रधान जुगल किशोर और गांववासी मौजूद रहे।
कटरा (1) 7 जुलाई
Post A Comment: