लखनऊ राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने में आई है।
यहां गैस पाइप में रिसाव से आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया और पड़ोसी आग बुझाने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से गैस रिसाव बंद किया।
पुलिस ने राहत बचाव करते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां सभी लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस पूरे ममले की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट लखनऊ से- अनुज मौर्य ब्यूरो चीफ
Post A Comment: