शाहजहाँपुर खबर : जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने ग्राम कोला का औचक निरीक्षण एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पहाड़पुर के मजरा के पास कटान को रोकने के लिए एक्षीयन नहर को निर्देश दिये कि बाढ़ आने से पहले ही बन्धों की मरम्मत बचाव कार्य युद्धस्तर पर करायें ताकि बाढ़ से जनहानि तथा पशु हानि से किसी प्रकार की छति न होने पाये। पहाड़पुर मजरा गाँव में जगतनाथ द्वारा सरकारी हैण्डपम्प अपने कब्जे में लेकर उस जगह पर कंडा आदि लगा दिये थे जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि जिन जिन पात्र लाभार्थियों के खाते में धन राशि पहुँच गयी है उनके 15 दिनों के अन्दर शौचालय बन जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शौचालय व राशन कार्ड हेतु पात्र लाभार्थियों का आधारकार्ड खाता संख्या लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी से सत्यापन कर खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराकर उन्हें योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि आँगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर अपनी निगरानी में पुष्टाहार वितरण करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपजिलाधिकारी कलांन जिला पूर्ति अधिकारी डी सी मनरेगा जिला पंचायत राज अधिकारी आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं प्रधानगण गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
आज की सत्ता न्यूज़ DPSK
Post A Comment: