आज की सत्ता न्यूज़
इंदौर 24 जुलाई .इंदौर क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सह मंत्री सहित सात व्यापारियों पर हमला करने वाले बदमाश हम्माल और भाजपा नेता दिनेश शर्मा को पुलिस ने 14 दिन बाद देवास नाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। हमले के बाद से वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। उल्लेखनीय है कि10 जुलाई की दोपहर क्लाॅथ मार्केट में महावीर चौक की पार्किंग की खाली जमीन मामले में हम्माली और ट्रांसपोर्टेशन का काम संचालित करने वाले भाजपा नेता व पुराने अपराधी रहे दिनेश शर्मा (हम्माल) ने व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हंस कुमार जैन, सह मंत्री हिम्मत लाल जैन की दुकान में घुसकर विवाद और मारपीट की थी। उसके बाद व्यापरियों ने दुकाने बंद कर थाने पर घेराव कर अपराधी को पकड़ने की मांग भी की थी...
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर म .प्र
इंदौर 24 जुलाई .इंदौर क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सह मंत्री सहित सात व्यापारियों पर हमला करने वाले बदमाश हम्माल और भाजपा नेता दिनेश शर्मा को पुलिस ने 14 दिन बाद देवास नाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। हमले के बाद से वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। उल्लेखनीय है कि10 जुलाई की दोपहर क्लाॅथ मार्केट में महावीर चौक की पार्किंग की खाली जमीन मामले में हम्माली और ट्रांसपोर्टेशन का काम संचालित करने वाले भाजपा नेता व पुराने अपराधी रहे दिनेश शर्मा (हम्माल) ने व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हंस कुमार जैन, सह मंत्री हिम्मत लाल जैन की दुकान में घुसकर विवाद और मारपीट की थी। उसके बाद व्यापरियों ने दुकाने बंद कर थाने पर घेराव कर अपराधी को पकड़ने की मांग भी की थी...
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर म .प्र
Post A Comment: