आज तेहशील में सांसद जोतिरादित्य सिन्धिया एबम विश्व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद पत्रकार हीरा शिह के निबास पर पहुँच कर सोम्या के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गवलियर में एक साधी समारोह में आई छह साल की मासूम सोम्या की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी दरिद्गी करने बाले युबक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसे अदालत ने जेल भेज दिया है
विश्व मानव अधिकार परिषद के मध्य प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने कहा की ये घटना आखिर कब बन्द होगी और प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुये है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है हामिद ने कहा की ज्ञापन का कभी कोई जबाब नही मिलता उसे चाहे कोई एन जी ओ दे या राजनैतिक पार्टी आखिर क्यों नही पता चलता उन ज्ञापनों का जो राज्य पाल और राष्ट पति के नाम दीये जाते है प्रशासन कब तक चुप रहेगा
आज की सत्ता - राजेन्द्र भगत जम्बू & कश्मीर:
Post A Comment: