सम्यक सेवा संघ की तरफ से छिबरामऊ जनपद कन्नौज में शाक्य समाज के द्वारा, संसद में राजनाथ सिंह के द्वारा मौर्यवंश के प्रथम सम्राट राष्ट्रनायक चंद्रगुप्त मौर्य को नीची जाति का एवं भेड़ बकरी चरानेवाला कहने पर शाक्य समाज ने रोष व्याप्त किया और महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
आज की सत्ता कन्नौज : आज छिबरामऊ में सम्यक सेवा संघ के बेनर तले गृह मंत्री राजनाथ सिंह बयान पर रोष व्यक्त किया गया केंद्रीय मंत्री ने संसद में विश्व के महान सम्राट एवं मौर्य वंश के सिरमौर एव राष्ट्रनायक चंद्रगुप्त मौर्य के बारे में कई गयी अभद्र टिप्पड़ी से शाक्य समाज मे भारी आक्रोश है राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रनायक चंद्रगुप्त मौर्य को नीची जाति का कहा जाने को लेकर शाक्य समाज मे भारी आक्रोश है इस अवसर पर एडवोकेट शिवप्रताप सिंह शाक्य जी राजनाथ सिंह के संसद में बोले गए शब्दो की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह वक्तव्य उनकी सामंत साही सोच को दरसाता है चंद्रगुप्त मौर्य पर टिप्पड़ी की वह उच्च जाति के नही थे । यह उनकी जातिवादी सोच का परिचायक है सम्यक युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं युवा समाज सेवी #पंकज_शाक्य जी ने कहा कि राजनाथ सिंह जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है उन्होंने विश्व के एक प्रथम सम्राट एवम बाहुबली सिंकदर जैसे सम्राट को पराष्त कर अखंड भारत का सपना देखने वाले दुनिया के प्रथम सम्राट को नीच जाती का बोलकर राजनाथ सिंह क्या हासिल करना चाहते है तथा हम उनके इस बयान की कठोर सब्दो में निंदा करते है और अनिल शाक्य ने कहा कि इतने बड़े नेता को इस तरह का बयान देना सोभा नही देता अगर प्रसाशन द्वारा कड़ी कार्यवाही न हुई तो समाज सड़को पर उनका विरोध करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । इस अवसर पर विकास शाक्य, डा0 रमेश शाक्य, पूर्व जिलापंचायत रामप्रकाश शाक्य, विनय शाक्य, मेजर यादव, अनिल शाक्य, अमित शाक्य, सूरज शाक्य, रामेंद्र शाक्य प्रधान कमालपुर, शिवराम शाक्य, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र पाल, जयवीर शाक्य, विक्रम शाक्य, जितेंद्र शाक्य आदि सैकड़ो लोग सामिल हुए ।
पंकज शाक्य छिबरामऊ, कन्नौज की रिपोर्ट
आज की सत्ता कन्नौज : आज छिबरामऊ में सम्यक सेवा संघ के बेनर तले गृह मंत्री राजनाथ सिंह बयान पर रोष व्यक्त किया गया केंद्रीय मंत्री ने संसद में विश्व के महान सम्राट एवं मौर्य वंश के सिरमौर एव राष्ट्रनायक चंद्रगुप्त मौर्य के बारे में कई गयी अभद्र टिप्पड़ी से शाक्य समाज मे भारी आक्रोश है राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रनायक चंद्रगुप्त मौर्य को नीची जाति का कहा जाने को लेकर शाक्य समाज मे भारी आक्रोश है इस अवसर पर एडवोकेट शिवप्रताप सिंह शाक्य जी राजनाथ सिंह के संसद में बोले गए शब्दो की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह वक्तव्य उनकी सामंत साही सोच को दरसाता है चंद्रगुप्त मौर्य पर टिप्पड़ी की वह उच्च जाति के नही थे । यह उनकी जातिवादी सोच का परिचायक है सम्यक युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं युवा समाज सेवी #पंकज_शाक्य जी ने कहा कि राजनाथ सिंह जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है उन्होंने विश्व के एक प्रथम सम्राट एवम बाहुबली सिंकदर जैसे सम्राट को पराष्त कर अखंड भारत का सपना देखने वाले दुनिया के प्रथम सम्राट को नीच जाती का बोलकर राजनाथ सिंह क्या हासिल करना चाहते है तथा हम उनके इस बयान की कठोर सब्दो में निंदा करते है और अनिल शाक्य ने कहा कि इतने बड़े नेता को इस तरह का बयान देना सोभा नही देता अगर प्रसाशन द्वारा कड़ी कार्यवाही न हुई तो समाज सड़को पर उनका विरोध करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । इस अवसर पर विकास शाक्य, डा0 रमेश शाक्य, पूर्व जिलापंचायत रामप्रकाश शाक्य, विनय शाक्य, मेजर यादव, अनिल शाक्य, अमित शाक्य, सूरज शाक्य, रामेंद्र शाक्य प्रधान कमालपुर, शिवराम शाक्य, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र पाल, जयवीर शाक्य, विक्रम शाक्य, जितेंद्र शाक्य आदि सैकड़ो लोग सामिल हुए ।
पंकज शाक्य छिबरामऊ, कन्नौज की रिपोर्ट
Post A Comment: