आज की सत्ता : सिद्धार्थनगर जनपद के प्राथमिक विद्यालय हथिहवा विकास खंड बर्डपुर में जलभराव लगभग तीन फिट है पानी स्कूल के अन्दर एवं प्रांगण में भरा है कैसे हो पढ़ाई यूपी के कई स्कूल बरसात में जलमग्न हो जाते है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग कोई कार्य योजना इस पर नही बनाता है। ताजा मामला प्रथमिक विद्यालय हथिहवा विकास खंड बर्डपुर न.9 जनपद सिद्धार्थ नगर का सामने आया है। यहा स्कूल के अंदर अध्यापक कैसे पहुँचे और बच्चे कैसे पहुँचे और कहा पर इन्हे शिक्षा दी जाये यह चिंतन का विषय है।
प्रदेश की योगी सरकार के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इन बातो पर गौर नही करते बरसात समाप्त होने के बाद यह विषय सभी अधिकारी भूल जाते है।
Post A Comment: