जिला पीलीभीत तहसील पूरनपुर थाना माधोटांडा ग्राम करनापुर निवासी परमवीर सिंह पुत्र पलविंदर सिंह ने पुलिस अधिक्षक को दिए प्रार्थना-पत्र में अपने साथ हुए धोखाधड़ी की घटना पर कार्यवाही की माँग की। प्रार्थी ने बताया कि उसके मौसेरे बहनोई जसवीर सिंह ऊर्फ राजा पुत्र गुरदेव सिंह नानक दरवार गली हुमायूंपुर थाना सरहिन्द पंजाब ने विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रूपये ठगे। उसने अपने पिता की पांच एकड़ कृषि भूमि गिरवी रखकर उक्त जसवीर सिंह के कहने पर पांच लाख रूपये अमरीक सिंह को ग्राम उदयकरनपुर में नकद रणजीत सिंह उर्फ विट्टू व् जगवीर सिंह के सामने दिए और शेष रूपये जसवीर सिंह के कहने पर उसके खाते में डाले। 3 महीने बाद जब उसने अपने पैसे वापस माँगे तो उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी।
ब्यूरो रिपोर्ट उज्मा पीलीभीत
Post A Comment: