नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड न. 3 की निवासी हैं पीड़िता,
अलवर जिले के भिवाड़ी का रहने वाला हैं आरोपित बाबू खां,
पुलिस ने पंजाब के गोविंदगढ़ से किया आरोपी को गिरफ्तार,
पीड़िता के घर उसकी मां का धर्म का भाई बनकर रहा था आरोपित बाबू खां,
गत 28 मई को आरोपित पीड़िता की मां व भाई को लेकर हो गया था फरार
पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन असवाल व थानाधिकारी सुनील गुप्ता की टीम ने किए आरोपी को गिरफ्तार
बबलू सिंह यादव
आज की सत्ता
ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: