शाहजहाँपुर :जलालाबाद यूसुफजई निजामनगर निवासी आबिद अली खान शिज्जी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि प्रार्थी के पड़ोस के रहने वाले पप्पू पुत्र स्वर्गीय श्री नन्हे बावर्ची और उसके बच्चे मेरे बच्चों से जबरदस्ती लड़ते रहते हैं कुछ दिन पहले उपरोक्त के बच्चों ने मेरे लड़के का सर भी फोड़ दिया था मैं कुछ नहीं बोला प्रार्थी एक लेखक है और फ़ोटो स्टेट की दुकान से अपना जीवन यापन करता है उक्त लोग प्रार्थी से कुछ देशभक्ति के कारण रंजिश मानते हैं क्योंकि प्रार्थी सुबह होते नगर के काकोरी शहीद मैदान में छोटे बड़े बच्चों का बुजुर्गों के साथ युवा को योग और बयाम कराते हुए राष्ट्रगान भी करता है और अपने घर की छत पर राष्टीय ध्वज तिरंगा को लगाये है ।
जिससे यह लोग और भी नाराज रहते है प्रार्थी ने जाँच करते हुए उक्त लोगो के खिलाफ कायवाही करने की माँग की
Post A Comment: