जम्बू कटरा (रोहित शर्मा) कटरा के नजदीक बने भारत विद्या मंदिर में 7 जुलाई तक दुर्गा वाहिनी शौर्य परीक्षण कार्यक्रम शुरू। वही विश्व हिंदू परिषद राज्य प्रधान लीला करण ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। और इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए लीला करण ने बताया की हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चियों को भारतीय संस्कार, समाज सेवा और सुरक्षा के लिए परीक्षण के बारे में जागृत किया जाता है और प्रतिदिन कार्यक्रम में सुबह 4:15 बजे से 5:00 बजे तक जागरण, 5:00 से 5:45 तक प्रातः स्मरण प्राणायाम, 6:00 बजे से लेकर 7:30 तक संघ स्थान, 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक अल्पाहार, 9:15 से 10:15 बजे अभ्यास सत्र, 10:45 से 12:00 बजे तक बौधिक सत्र 12:15 से 2:30 तक भोजन विश्राम, 2:45 से 3:45 तक चर्चा सत्र, 3:45 से 4:15 बजे शाम की चाय 4:30 से 5:30 तक जानकारी सत्र, 6:00 से 7:30 तक संघ स्थान 9:15 से 10:00 बजे तक कृति सत्र, 10:15 दीप विसर्जन लगभग सात दिनों तक लगातार यह कार्यक्रम भारत विद्या मंदिर स्कूल में चलेगा। वही इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के राज्य प्रधान लीला करण, महासचिव अभिषेक गुप्ता, राष्ट्रीय संवहन दुर्गा वाहिनी प्रज्ञा दीदी, राज्य के प्रभारी अशोक गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला प्रधान करण सिंह, जिला मंत्री जुगल दुबे व शिवा सहित अन्य उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलित करके दुर्गा वाहिनी शौर्य परीक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य एवं कार्यक्रम में भाग लेने आई हुई बच्चियां।
आज की सत्ता न्यूज़: ब्यूरो कटरा
Post A Comment: