लालगंज-रायबरेली:-लालगंज कस्बे में आये दिन जाम लगना आम बात है।कारण यह है कि कस्बा स्थित मार्किट में लोगों का आना जाना व सायकिल,मोटरसाइकिल को सड़क पर ही खड़ी कर देना।
इस जाम में अगर किसी के वाहन में खड़े वहां में छू जाने पर कई बार मारपीट तक हुई है।वैसे इस भीड़ भरे बाजार में प्रतिदिन तू तू मैं मैं आम बात है।
जब जाम लगने जैसे समस्या कोतवाल लालगंज तक पहुँची तो उन्होंने क्षेत्राधिकारी आर0पी0शाही
को अवगत कराया।जिस पर पूरे पुलिस बल के साथ आज जाम व अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया है।।अतिक्रमण हटने से लोगो में खुशी का माहौल है।।
Post A Comment: