पीलीभीत। पीलीभीत आज दिनांक 09/08/2018 को हिन्दू जागरण मंच (ब्रज प्रान्त) उ0प्र0 के प्रान्तीय आवाहन पर जनपद पीलीभीत की नगर इकाई एवं जिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से अखण्ड भारत सप्ताह के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट पीलीभीत पर आतंकवाद का पुतला दहन करते हुये जिलाधिकारी/ नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत के माध्यम से मा0राष्ट्रपति जी भारत को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के द्वारा उन्होंने निम्न मांगे रखी की भारतवर्ष में बने नासूर आतंकवाद और उससे जुड़ी बाहरी एवं अंदरूनी गतिविधियो पर तीव्र कार्यवाही की जाए और जो भी राजनैतिक दल आतंकवाद को बढ़ावा दे उनकी मान्यता समाप्त कर उन पर कार्यवाही की जाये। भारतवर्ष में अवैधानिक रूप से निवास कर रहे व आतंकवाद गतिविधियों को सहारा देना वालो को तत्काल प्रभाव से भारतवर्ष से बेसहारा किया जाये जैसे वो किसी भी आतंकवादी या गति विधि को सहयोग न कर सके,सीमा पर शहीद होने वाले सैनिको के परिवारों को सरकार आर्थिक रूप से उन्हें अधिक से अधिक मदद करे तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराये, जिससे भारतीय युवा सेना में जाने के लिये प्रेरित हो सके। ज्ञापन देने वालो में हिन्दु जागरण मंच के सिधान्त मिश्रा, रवि शर्मा, नन्द किशोर कश्यप, मनोज पाण्डेय, जितेन्द्र शर्मा, आकाश कुमार, विकास कुमार, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुमन्त पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, चिराग श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, मिथुन मिश्रा, जगदीश सक्सेना, रामानुज अवस्थी, रोहित कामती, बीरेंद्र पाण्डेय, रवि कुमार, शेखर कुमार, लालाराम आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज की सत्ता- पवन विकास सक्सेना पीलीभीत
Post A Comment: