बदायूं : उझानी थाना क्षेत्र में बदायूं-आगरा मार्ग पर रोडवेज की अनियंत्रित बस ने एक बाइक को रौंद दिया, जिससे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अहिरटोला गांव का देवेंद्र (25) अपनी मां कृष्णा देवी (56) और मौसी कैला देवी (50) के साथ बाइक से अपनी नानी के गांव जा रहा था। उन्होंने बताया कि बदायूं-आगरा मार्ग पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के बाद तीनों लोग बाइक से जा रहे थे कि इसी दौरान बदायूं से दिल्ली जा रही एक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में देवेन्द्र, उसकी मां और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस चालक जुगेंद्र पाल सिंह को हिरासत में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।
आज की सत्ता प्रदेश ब्यूरो
Post A Comment: