बिहार के मुंगेर में बोरवेल में गिरी बच्ची सना को 31 घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाल ली गई है ,
पूरा ऑपरेशन सफल हुआ 31 जुलाई को 3 बजे मुंगेर में एक बोरबेल की खुदाई जिसकी गहराई 110 फिट थी ,
खेलते खेलते सना अचानक बोरबेल में गिर गईं थी शाम 6 बजे सना तक पहुंच गई थी NDRF और जवानों की टीम ।
सना की हिम्मत को सलाम करता है देश
आधुनिक ब्यवस्था कर के CCTV कैमरे की नजर थी 31 घंटे से सना पर ।
पैर फंसने की वजह से शाम 6 बजे से लगातार मेहनत के बाद आखिर 9.40 पर बाहर निकाला गया सना को
45 फिट गहरे बोरबेल से बाहर ठीक ठाक निकली सना ।
अनुज मौर्य ब्यूरो लखनऊ
Post A Comment: