निघासन-खीरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मोहदय के निर्देश पर CO निघासन व कोतवाली प्रभारी श्री संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में चलाए जा रहे वारंटी/ वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान में व0उप निरीक्षक नरेंद्र प्रताप व उपनिरीक्षक सुनील कुमार व कॉन्स्टेबल इंद्रजीत, सलामुल्लाह ,विश्राम द्वारा 4 वारंटी 1. जगदीश पुत्र राज कुमार निवासी बिहारी पुरवा मजरा लुधौरी थाना निघासन जिला खीरी 2. लेखराम पुत्र जगदीश निवासी बिहारी पुरवा मजरा लुधौरी थाना निघासन खीरी 3. अनीश पुत्र छुटक्कने निवासी ग्राम लुधौरी थाना निघासन जिला खीरी 4. बाबूराम पुत्र सुरजी निवासी ग्राम बिरजापुरवा थाना निघासन निघासन जिला खीरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट...
Post A Comment: